कोरबा। एक बार फिर कोरबा जिले के कुसमुंडा पुलिस ने डीजल जप्त करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कुसमुंडा ओपन कास्ट माइंस से कोयला और डीजल की चोरी लगातार हो रही है। कई चोर गिरोह के लोग इसमें शामिल हैं जिनके द्वारा लगातार ऐसे कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानिक गुप्तचर की ओर से पुलिस को इस बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसी ही एक सूचना पर काम करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध डीजल को जप्त कर लिया। जब्त किए गए डीजल की मात्रा हजारों में बताई गई है जिसे एससीसीएल माइन्स क्षेत्र से चोरी करने की बात सामने आई।