
कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में घुसकर हैवी मशीनरी से सैकड़ों लीटर डीजल की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा दो दिन पहले एक हजार लीटर से ज्यादा डीजल जप्त किया गया था। निजी टैंकर के माध्यम से चोरों ने इसे पार किया था और अन्य ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी। शातिर तरीके से कामकाज को अंजाम देने वाले चोरों ने योजना बना रखी थी कि वे डीजल को अपने तरीके से उपयोग में ले लेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गुप्तचर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चोरी का डीजल और टैंकर पकड़ लिया। बताया गया कि प्रकरण में जांच जारी रखी गई थी। इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने मामले में अपनी भूमिका की बात स्वीकार की है। इससे पहले कुसमुंडा माइंस से डीजल चोरी का कारोबार लंबे समय तक चलता रहा और कोयला कंपनी को चोरों के गिरोह ने लंबी चपत लगाई। पिछले वर्ष ऐसे मामलों की संख्या बढ़ी और नुकसान का दायरा भी बढ़ा। इस प्रकार की घटनाएं तब हुई जब एसईसीएल ने सुरक्षा के मामले की जिम्मेदारी सीआईएसएफ से वापस लेते हुए यहां पर त्रिपुरा राईफल्स को नियुक्त कर दिया। जबकि गेवरा दीपका में अभी भी सीआईएसएफ के द्वारा सुरक्षा से संबंधित काम किया जा रहा है।