
सक्ती । लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और स्वीप नोडल अधिकारी बीपी भारद्वाज के निर्देश में कृषक संगोष्ठी में किसानों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए मतदान करने प्रेरित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषक संगोष्ठी सम्मेलन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रैली के माध्यम से ग्राम डोंगिया के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों को 7 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।




























