
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में कृषि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कृषि स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उपसंचालक कृषि के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें समिति के अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता उदय, कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सहकारी समितियों के प्रतिनिधि और विभिन्न पंचायतों से आए किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में खरीफ सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद की उपलब्धता, बीज वितरण की पारदर्शिता और राज्य एवं केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था।
बैठक की शुरुआत समिति अध्यक्ष द्वारा जिले में पिछले वर्ष की कृषि स्थिति की समीक्षा से हुई। उन्होंने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में खाद और बीज की अनुपलब्धता के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पहले से ही भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिले में इस खरीफ सीजन के लिए खाद पहले ही जिले की प्रमुख सहकारी समितियों और बिक्री केंद्रों तक पहुंचा दी गई है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसान आधार कार्ड एवं समग्र आईडी के माध्यम से ही खाद खरीद सकें ताकि किसी प्रकार की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके। बीज वितरण को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष प्रमाणित एवं संशोधित बीजों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उक्त बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता राजवाड़े, सुरेश कुमार सिंह, राजेश कुमार भारती उपसंचालक कृषि एवं (पदेन सचिव कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत कोरिया) डॉ विभा सिंह बघेल (उपसंचालक पशु), एस एम द्विवेदी (सहायक संचालक मत्स्य), डॉ के सी राजहंस ( के बी के) गिरजा शंकर साहू (नोडल अधिकारी), श्रीमती प्रीति भारद्वाज (डीएमओ), संतोष कुमार भगत (प्रबंधक बीज निगम), मिथिलेश चंद्रा सहित अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।