
चांपा। मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी स्पंदन शाखा के तत्वावधान मेें श्री महावीर विकलांग समिति के सहयोग से कृष्णा हॉस्पिटल में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत थे। उन्होंने कहा िक मैं सन 1980 से पहली बार विधायक बना था, तब से यहां के मारवाड़ी समाज से जुडक़र सेवा भावी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुंचे विधायक व्यास कश्यप और विधायक बालेश्वर साहू को अपने विधायक निधि का उपयोग समाज सेवा में करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा िक शिविर से दिव्यांगों को काफी लाभ मिलेगा। शिविर में लाभ लेने के लिए पूरे प्रदेश से 270 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है जिन्हें कृत्रिम हाथ पैर कैलीपर बैसाखी एवं कान की मशीन का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। वहीं, शहर के बाहर से आए हुए लोगों के लिए मंच के द्वारा भोजन की भी व्यस्था की गई है। शक्ति विधायक बालेश्वर साहू, हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राधे श्याम सोनी, पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मायुमं के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, युवा मंच प्रदेश महामंत्री राज अग्रवाल और नगर अध्यक्ष शलभ केडिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अंकित मोदी ने की। बता दें कि शिविर का बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों ने लाभ उठाया।