
जांजगीर-चांपा। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर चांपा से जांजगीर एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कृष्ण भक्तगण एवं यादव समाज के युवा वर्ग शामिल होकर इस आयोजन को में शामिल हुऐ।यह साइकिल रैली चांपा के गांधी भवन से प्रारंभ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में गांधी भवन में भगवान श्री कृष्ण जी की विशेष पूजा अर्चना की गई इसके बाद बाइक रैली स्टेशन रेलवे स्टेशन से होते हुए जांजगीर के कचहरी चौक पहुंची। जहां उपस्थित जनों का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें शीतल पर जल एवं प्रसाद वितरण कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन चांपा से रैली प्रारंभ होकर लायंस चौक होते हुए जांजगीर के कचहरी चौक पहुंचे। गांधी भवन में पहुंचे लोगों ने का स्वागत भी प्रसाद वितरण करने के साथ किया गया जहां विशेष रूप से कांग्रेस नेता सुदेश अहीर के नेतृत्व में गांधी भवन में स्वागत किया गया । यह रैली चांपा शहर में भी कई स्थानों पर भ्रमण करते हुए यहां पहुंची थी जहां जगह-जगह पर लोगों ने श्रद्धापूर्वक बाइक रैली का स्वागत करते हुए उनके लिए नाश्ते पानी का व्यवस्था किए थे इस अवसर पर सुदेश अहीर के अलावा कांग्रेस नेता हरीश पाण्डेय, अधिवक्ता छतराम यादव, गोलू यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


























