
कोरबा। एसईसीएल केंद्रीय कर्मशाला गेवरा में एसईकेएमसी के सदस्यों ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए आज भोग वितरण किया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा एसईकेएमसी के गेवरा एरिया अध्यक्ष गोपाल यादव, डी.पी.मिश्रा, छंदराम राठौर, जीवराखन चंद्रा, हरनाम सिंह, दिलीप सिंह, धर्मसिंह कंवर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास शुक्ला, एलिन एक्का, कन्हैया जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।