जांजगीर। महिलाओं में कैंसर के लक्षण लगातार बढ़ते क्रम में है। इसकी जांच पढ़ताल के लिए सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए जिले में अभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारी व्यापक रूप में की जा रही है। केवल कलेक्टर से अनुसंशा की दरकार है फिर इस दिशा में काम करेंगे। यह बातें सीएमएचओ डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया ने चर्चा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में कैसर रोगों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीमारी की चपेट में आकर लोगों की जान भी जा रही है। इससे निपटने के लिए सीएमएचओ ने बड़ी प्लानिंग की है। ताकि महिलाएं जागरूक हो जाएं और समय रहते इसका बेहतर उपचार करा सकें। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि जिला स्तर में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जांच टीम कैंप के माध्यम से यह बताएगी कि इस बीमारी के लक्षण क्या है और इससे कैसे निपटा जा सके। भले ही जिले में कैंसर के एक भी अस्पताल नहीं है, लेकिन इसके उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जाएगा। क्योंकि रायपुर में अच्छे अस्पताल हैं। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के दौरान महिलाओं की पहचान कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उसे डॉक्टरों को उचित इलाज के लिए सलाह दिया जाएगा। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि आने वाले दिनों में बिलासपुर में भी कैसर के इलाज के लिए एक बड़ा अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे मरीजों को आसपास के अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा मिल जाएगी। कैंसर के मरीजों को रायपुर की दौड़ लगानी नहीं पड़ेगी।
एनीमिया के लिए भी चलाएंगे अभियान
सीएमएचओ डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया ने बताया कि जिले में एनीमिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। महिलाएं खासकर गर्भावस्था के दौरान खान पान में लापरवाही बरततीं हैं। ऐसी महिलाओं के लिए गर्भवस्था के दौरान क्या पानी चाहिए इसकी उचित सलाह दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान और भी क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा। इतना ही नहीं गांव गांव में जाकर इसके लिए शिविर भी लगाई जा सकती है।
सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए जिले में विशेष कैंप का आयोजन करने के लिए योजना बनाई जा रही है। क्योंकि कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके लिए जान जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
-डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया, सीएमएचओ