
अराजक तत्वों के द्वारा लगातार की जा रही घटनाएं
कोरबा। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में चोरों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है। चोर रात के अंधेरे में अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों को अपना निशाना बना रहे है। बीती रात कुछ चोर एक स्कूटी वाहन से पाटर््स की चोरी कर रहे थे। वाहन मालिक की नजर उन पर पड़ी तब वे भाग खड़े हुए। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
कोरबा जिले में चोरों के हौंसले काफी बुलंद हो चले है। चोर मेडिकल कॉलेज में धावा बोलने से भी नहीं चूक रहे है। अज्ञात चोरों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़े एक स्कूटी को निशाना बनाया। रात के अंधेरे में चोर स्कूटी को खोलकर उसके पाटर््स की चोरी कर रहे थे। इतने में वाहन मालिक मौके पर पहुंच गया जिसे देखकर चोर भाग खड़े हुए। सुबह सुबह सभी जिला अस्पताल पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया और उनकी पतासाजी कर रही है। पुलिस ने दावा किया है,कि चोर जल्द उनकी पकड़ में होंगे।