
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली की सियासत में उबाल आया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रत्याशियों के खरीदने के दावे के बाद अब मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि एसीबी की तीन सदस्यीय टीम केजरीवाल के घर पर मौजूद है और वह उनसे 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी।
- AAP की लीगल टीम के प्रमुख संजीव नसियार का कहना है कि एक की टीम मेरा नोटिस की आई थी बाद में नोटिस कहीं से मंगाया गया और फिर हमें नोटिस दिया है और नोटिस में यह नहीं बताया है कि शिकायतकर्ता कौन है। बस एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट का हवाला दिया है।
- Arvind Kejriwal के घर के बाहर से एसीबी की टीम बैरंग लौट गई। वह पूछताछ नहीं कर सकी है।
- एसीबी कार्यालय से शिकायत देकर संजय सिंह बाहर निकल गए हैं। ACB ने नोटिस दिया और देकर निकल गई है।
- संजय सिंह (Sanjay Singh) अभी अंदर ही हैं उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। करीब ढाई बजे वह एसीबी मुख्यालय आए थे
- मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), केजरीवाल के घर पहुंचे।
- आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एसीबी को नोटिस के साथ आना चाहिए था। भाजपा की बौखलाहट। संजय सिंह ने एसीबी से शिकायत की थी।
- आप की लीगल टीम कह रही है कि पुलिस गुंडागर्दी कर रहे है। ये एसीबी के लोग बिना किसी नोटिस और बिना किसी कागज के आए है। यहां बैठकर एसीबी नाटक कर रही है।
- जब तक हम लोग यहां पर तब तक पुलिस को कोई गैर कानूनी काम नहीं करने देंगे।
- अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश है।
- एसीबी की टीम केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंच गई है। 15 से सभी इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। केजरीवाल नोटिस को लेकर आने की बात कह रहे हैं। अभी एसीबी के पास नोटिस नहीं है।
- केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी एसीबी को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं।
- वहीं पर दूसरी तरफ संजय सिंह एसीबी मुख्यालय पहुंच गए हैं। वह अपने साथ कुछ वकीलों को लेकर वहां पहुंचे हैं। उनका बयान दर्ज किया जा रहा है
- उधर दो अलग-अलग टीम केजरीवाल और मुकेश अहलावत के आवास पर उनके बयान दर्ज करने और जांच के लिए भेजी गई है। एसीबी मुख्यालय पर अब तक आप का कोई नेता नहीं पहुंचा है।
- ACB चीफ मधुर वर्मा का कहना है कि संजय सिंह के बारे में पता चला है कि वह शिकायत देने सिविल लाइंस स्थित एसीबी के मुख्यालय ही आ रहे हैं इसलिए एक टीम को मुख्यालय में ही रोक लिया गया है। यहां आने पर एसीपी रैंक के अधिकारी उनकी शिकायत लेकर उनके बयान दर्ज करेंगे। अब तक वह एसीबी मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा आप सांसद ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया। AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए। बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा।