बिश्रामपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रीजनल स्टोर में पिछले माह 14 लाख रुपये से अधिक लागत के 643 मीटर केबल की डकैती करने के मामले फरार आरोपित गोबिंदा राम 26 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अब तक 11 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं कबाड़ी करमू उर्फ करमजीत सिंह, नितेश सिंह व अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही है। गौरतलब है कि 12 अगस्त की रात एसईसीएल के रीजनल स्टोर में सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में चोरो ने दबिश देकर 14 लाख रुपये से अधिक लागत के 643 मीटर बेशकीमती कॉपर केबल की चोरी कर ली थी। सुरक्षा कर्मियों की स्टोर में ड्यूटी के बावजूद चोरो ने रीजनल स्टोर में प्रवेश कर चोरो ने स्टोर परिसर स्थित शीट्स से निर्मित कंजूबल एन्ड माइनिंग शेड के पिछवाड़े शीट काटकर व स्टोर परिसर में रखे केबल की चोरी कर ली थी। इस मामले में पहले छह आरोपित तथा बाद में चोरी का केबल खरीदने वाले एक आरोपित व उसके चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में धारा 457, 380, 395, 412 समेत लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 व 4 तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज है।