कोरबा। प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम के पांच वार्डों में कुल 50 लाख के विभिन विकास कार्यों की सौगात दी।वार्ड क्रमांक 23, कपिलेश्वर मंदिर, पंडित रवि शंकर नगर परिसर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने भूमिपूजन कर शिलापट्टी का अनावरण किया।वॉर्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर नगर के कृष्णा नगर में जैतखाम के चारों ओर बाउंड्रीवॉल एवम् गेट निर्माण कार्य लागत 5 लाख रुपए व कपिलेश्वर धाम भागवत मंच के पास शेड निर्माणलागत 10 लाख रुपए कुल 15 लाख रुपए के कार्यों के भूमिपूजन किया।इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद जब पहली बार कपिलेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे तब माताएं और बहनों ने शेड निर्माण कराने का आग्रह की थी। तब तत्काल विधायक मद से इसकी स्वीकृति दी गई थी और आज सौभाग्य की बात है की इस बड़े कार्य का कार्य प्रारंभ हो रहा है।मंत्री श्री देवांगन ने कहा की कोरबा नगर निगम के सभी वार्डों में जिला खनिज न्यास मद से 5-5 लाख रुपए की राशि जारी की गई थी, अब सभी कार्यों का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव के मार्ग दर्शन में सभी विकास कार्य को स्वीकृति मिल रही है।