कवर्धा। जिले के रायपुर रोड स्थित पंजाबी ढाबे के पास एथेनॉल से भरा कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया। दरअसल, टैंकर से गिर रहे एथेनॉल को कुछ लोगों ने शराब समझ लिया जिसके चलते इसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। हालांकि गनीमत रही की हादसे के बाद आग नहीं लगी और घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को मौके से हटाया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त टैंकर कवर्धा से एथेनॉल भरकर रायपुर जा रहा था, तभी जोराताल के करीब से गुजरने वाली रायपुर रोड स्थित पंजाबी ढाबे के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की मौके पर आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना को सूचना के बाद फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है।