विदिशा। जिले के गंजबासौदा ब्लाक के ग्राम महोली के पास केवटन नदी में मंगलवार दोपहर को नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा तलाश करने के बाद दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे घर से नहाने के लिए कह कर गए थे। नदी में पानी अधिक होने के कारण बहाव तेज था, जिसकी चपेट में आने से वह डूब गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, नहाने गए बच्चों में 14 वर्षीय ऋषि पुत्र वीर सिंह, 15 वर्षीय कृष्णा पुत्र महेंद्र सिंह, 15 वर्षीय उत्तम पुत्र महेंद्र सिंह बताए गए हैं। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासनिक अमला मौजूद है।