जांजगीर नैला। केशरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी खोखरा,जांजगीर में मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार थीम पर फार्मासिस्ट विद्यार्थियों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार एक महत्वपूर्ण और प्रेरक वाक्य है जो हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करता है। यह वाक्य हमें याद दिलाता है कि हमारा स्वास्थ्य ही हमारा धन है और हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए।
यह हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनने और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। यह वाक्य हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी अपनी है, और हमें इसकी रक्षा के लिए निरंतर योगाभ्यास, व्यायाम करना चाहिए। यह हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करता है, और हमें स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर केशरी फॉर्मेसी के छात्र – छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली, व्याख्यान, मानव श्रृंखला जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के संचालक डॉ. सुरेश यादव ने स्वास्थ्य जागरूकता के के महत्व को प्रतिपादित किया । अपने स्वास्थ्य को सुधारने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्वास्थ्य जागरूकता से हमे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समझने और उसके समाधान ढूंढऩे में आसानी होती है। प्रजीत कुमार महिपाल , स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र( नरियरा )अकलतरा से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी तथा उसके महत्व पर अपना दृष्टिकोण रखे। फार्मेसी महाविद्यालय से प्राचार्य रितेश पटेल, ,चंद्रशेखर सोनवानी, चंद्र कश्यप, मोहित चौरसिया एवं केशरी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी से प्रथम तथा द्वितीय वर्ष से गुलशन पटेल, जितेंद्र कटकवार, मिथलेश साहू, दीपिका पटेल, पल्लवी कुर्रे, नेहा महिपाल, किरण महंत, शशि श्रीवास, योगेंद्र मांसल, नेहा पटेल, राधा रानी पटेल, नेहा कश्यप, नारायण यादव इत्यादि ने बढ़ – चढक़र हिस्सा लिया।