
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कालोनी के नागरिक उस समय परेशान हो गए थे। जब के्रशर नंबर 5 का धूल उडक़र पूरे कालोनी में आ रहा था। परेशानी के बाद कालोनीवासियों ने तत्काल इसकी शिकायत प्रबंधन से की। प्रबंधन ने शिकायत मिलने के बाद पानी छिडक़ाव का कामशुरू कर दिया था। इसके बाद से धूल कालोनी में नहीं आ रहा है। प्रबंधन के इस कार्य का पार्षद फूलचंद सोनवासी, सरजू अजय, नारायण कुर्रे, प्रमोद बेनर्जी, राजेन्द्र सिंह, मिनीलाल, मनीखुंटे, भूषण नारंगे, नरसिंग मूर्ति ने स्वागत किया है। इन लोगों का कहना है कि प्रबंधन ने कालोनीवासियों की मांग को तत्काल मान लिया। उड़ रहे डस्ट से कालोनीवासी काफी परेशान हो गए थे। श्रमिक संगठनों ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया था।