हैदराबाद। फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार पूर्व DCP पी राधा किशन राव ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम राव अपनी बेटी और विधान परिषद की सदस्य के कविता को प्रवर्तन निदेशालय (ED) मामले से बचाने के लिए बीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले का इस्तेमाल कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से समझौते के लिए करना चाहते थे। पूर्व पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि अपनी पार्टी के विधायकों को खरीदने के कथित प्रयास के मामले में पूर्व सीएम ने एक एसआईटी का गठन किया था और वह इस मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता बीएल संतोष की गिरफ्तारी चाहते थे। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि वह इस गिरफ्तारी को भाजपा से समझौता के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे, जिससे उनकी बेटी के कविता पर ईडी मामले से छुटकारा पाया जा सके। राव ने अपने कबूलनामे में बताया कि इस काम के पूरा नहीं हो पाने से पूर्व सीएम बहुत नाराज थे। उन्होंने आगे कहा कि वह केसीआर और उनके परिवार के सदस्यों” के सभी महत्वपूर्ण गोपनीय कार्यों में शामिल होते थे। पूर्व अधिकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम अपने खिलाफ हो रहे किसी भी आलोचना को बर्दास्त नहीं कर पाते थे। पूर्व डीसीपी को फोन टैपिंग और कुछ कंप्यूटर सिस्टम और आधिकारिक डेटा को नष्ट करने के मामले में जारी जांच के तहत इसी वर्ष मार्च में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, पूर्व सीएम राव की बेटी के कविता को ईडी ने मार्च में दिल्ली शराब नीति मामले में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन को लेकर गिरफ्तार किया था।