दंतेवाड़ा। जिला दंतेवाड़ा-बीजापुर- नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत हांदावाड़ा रेकावाया के बीच स्थित घने जंगलो एवम पहाड़ियों के बीच पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 माओवादी ढेर कर दिए गए हैं। ऑपरेशन जलशक्ति” के तहत जिला दंतेवाड़ा DRG, नारायणपुर DRG, बस्तर DRG एवं बस्तर फाइटर तथा एसटीएफ़ के सुरक्षा बलो का संयुक्त ऑपरेशन भेजा गया।* मौके से 8 वर्दीधारी माओवादियों के शव के साथ 1 नग 303, 1 नग 315 बंदूक, 2 नग 12 बोर बंदूक,4 SBML,भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाइयां ,माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य एवम अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। तकरीबन 72 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बड़ी सफलता हासिल हुई है। बुधवार शुक्रवार तक सुबह 9 बजे तक लगभग 7-8 बार रुक रुककर फायरिंग चलती रही।