वाशिंगटन, 0२ सितम्बर।
अमेरिका के संसद भवन कैपिटल हिल हिंसा मामले में प्राउड ब्वायज के दो नेता जोसेफ बिग्स और जेचरी रेहल को गुरुवार को सजा सुनाई गई। जज टिमोथी केली ने प्राउड ब्वायज के संचालक बिग्स को 17 साल और एक अन्य नेता रेहल को 15 साल की सजा सुनाई है।धुर दक्षिणपंथी संगठन प्राउड ब्वायज के पूर्व अध्यक्ष एनरिक टैरियो को अगले सप्ताह मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी। अभियोजन पक्ष ने कहा कि टैरियो के लिए 33 साल जेल की सजा की मांग की गई है। बिग्स ने हमले के दौरान कैपिटल में लगे सुरक्षा बाड़ को तोड़ दिया और संसद भवन में घुसकर सीनेट कक्ष में बैठ गया था।मालूम हो कि अमेरिकी लोकतंत्र पर हुआ यह हमला ट्रंप के झूठ से प्रेरित था। यह हमला तब हुआ जब ट्रंप ने अपने समर्थकों को कैपिटल हिल पर चढ़ाई कर नवंबर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव नतीजे को पलट देने का आह्वान किया था।साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार के बाद टैरियो और उनके समर्थकों ने छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर हमला किया था। इस दिन को अमेरिकी इतिहास में एक काले दिन के तौर पर याद किया जाता है। इस मामले में अभी तक 600 से अधिक दोषियों को सजा सुनाई गई है। कैपिटल हिल हिंसा मामले में अभी तक 1,100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उनमें से 630 से अधिक ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। हालांकि, प्राउड बॉयज के पूर्व अध्यक्ष एनरिक टैरियो को अगले सप्ताह 5 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी। वहीं, सरकार ने उसके लिए कम से कम 33 साल की सजा की मांग की है।