कोलकाता। महानगर के करया थाना अंतर्गत बेक बागान इलाके में एक युवक द्वारा कैफे के भीतर और फिर बाहर सडक़ पर चाकू घोंपकर पत्नी की हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपित पति इर्तिकाब शकीब (29) को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सोमवार शाम की है। मृतका का नाम अरिबा इकबाल (22) है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और दोनों अलग रह रहे थे। खबर है कि शकीब को पत्नी की शिकायत पर पहले गिरफ्तार भी किया गया था और वह जमानत पर बाहर था। इस बीच शकीब व अरिबा सोमवार शाम बेक बागान के नसीरुद्दीन रोड स्थित एक कैफे में मिलने व बातचीत के लिए पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक दोनों के बीच कैफे के अंदर तीखी बहस शुरू हो गई, तभी शकीब ने अचानक अरिबा पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान अवस्था में अरिबा मदद के लिए चिल्लाते हुए बाहर भागी, लेकिन शकीब ने पीछा करते हुए सडक़ पर दौड़ाकर पीछे से बार-बार उसपर चाकू से वार किया।इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल अरीबा को उससे बचाकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना से गुस्साए स्थानीय लोग आरोपित पति को पकडक़र उसपर टूट पड़े और जमकर धुनाई की। फिर मौके पर पहुंची करया थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी अरिबा कोलकाता के तपसिया के कोहिनूर मार्केट इलाके की निवासी थी। वहीं, शकीब का घर बेक बागान में ही है। रिपोर्ट के अनुसार, शकीब और अरिबा की कुछ समय पहले शादी हुई थी लेकिन दोनों के बीच झगड़ा रहता था।
शकीब पहले भी अरीबा को मारता पीटता था और इसको लेकर अरिबा ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवाया था। शकीब को इस मामले में गिरफ्तार करके भेज दिया गया था। उसे बाद में जमानत मिल गई थी।बताया गया कि शकीब इस कैफे में अरिबा से समझौते व बातचीत करने आया था, तभी वह अचानक हमला करने लगा और अरिबा की जान ले ली।
प्रारंभिक पूछताछ में शकीब ने पुलिस को बताया कि उसने उसकी बात सुनने से इनकार कर दिया। इसलिए उसने हमला किया। पुलिस जांच में जुटी है।