
छपरा, 0८ सितम्बर । जयप्रकाश विश्वविद्यालय एवं उसके अंतर्गत आने वाले छपरा, सिवान एवं गोपालगंज में अगर क्लास नहीं चलेगा तो छात्र- छात्रा सीधे शिक्षा विभाग के केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टाल फ्री नंबर 18003454417 एवं 14417 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। छात्रों की विभिन्न समस्याओं पर शिकायत प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय को निष्पादन हेतु अग्रसारित किया जायेगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. फारूक अली को पत्र भेजा है।शिक्षा विभाग में कंट्रोल सेंटर में किसी भी समस्या का 48 घंटे के अंदर निपटारा होगा। इसके साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी। इससे कक्षा एक से स्नातक तक नजर रहेगी। इसकी खासियत यह भी है कि टोल फ्री नंबर पर एक साथ 34 लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे। छात्रों की विभिन्न समस्याओं पर शिकायत प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय को निष्पादन हेतु अग्रसारित किया जायेगा। इस हेतु विश्वविद्यालय में एक नोडल पदाधिकारी नामित कर मोबाइल नंबर सहित शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायेगा। विश्वविद्यालय एवं कॉलेज से शिक्षा विभाग को छात्र किसी भी परेशानी की शिकायत कर सकते हैं। यहां तक की योजना से जुड़ी समस्याओं को भी सुना जाएगा। परेशानियों का निष्पादन और नियंत्रण किया जाएगा। इसके लिए सेंटर की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 34 कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस तरह से एक साथ 34 शिकायतें आएंगी और 34 लोग आपकी समस्या को सुनेंगे। अब राज्य के किसी भी कोने से सीधे विभाग तक इसकी शिकायत पहुंचेगी। विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कुलपति को प्रतिदिन अपने कार्यालय आने को कहा गया है। यदि कुलपति मुख्यालय छोड़ते हैं या अवकाश में जाते हैं तो इस आशय की सूचना भी शिक्षा विभाग को देने को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान कुलपति से भी वर्ग संचालन करने को कहा गया है। शिक्षा विभाग ने कहा है कि विश्वविद्यालय पदाधिकारी महाविद्यालय के निरीक्षण/भ्रमण के दौरान अपनी विषय विशेषज्ञता के अनुसार वर्ग संचालन भी करेंगे। इसके साथ ही कुलपति अवश्य ही महाविद्यालयों एवं छात्रावासों का भ्रमण करेगें।विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों, प्राचायों, प्राध्यापकों, डीन आदि को महाविद्यालयों के निरीक्षण/भ्रमण के लिए विश्वविद्यालय के मुख्यालय में अवस्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित दर पर वाहन की सुविधा आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायी जाएगी। ——————-


























