
बिलासपुर। बंगलाभाठा में प्रार्थना भवन निर्माण और मतांतरण के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के विरोध करने वालों को ‘भगवाधारी गुंडा’ कहने को लेकर हिंदू संगठन और संत समाज में नाराजगी है। सोमवार को नेहरू चौक के पास विधायक का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया गया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने ‘मैं भी भगवाधारी’ के बैनर तले प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगते, उनका विरोध जारी रहेगा। यह मामला तब गरमाया जब रतनपुर के बंगलाभाठा में मतांतरण गतिविधियों की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने विरोध किया। इसके बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कथित रूप से हिंदू संगठनों को ‘भगवा गुंडा’ कहा, जिसे हिंदू समाज ने धार्मिक और सामाजिक सम्मान पर आघात मानते हुए कड़ा विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता राजीव शर्मा, मनीष मोटवानी, अंकुश सिंह ठाकुर, राजीव अग्रवाल, प्रकाश त्रिवेदी, विक्रांत केशरवानी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।