
कोरबा। जिले के नए कप्तान जितेंद्र शुक्ला के आदेश के परिपालन हेतु जारी किये गए फरमान को अमलीजामा पहनाते हुए कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने तमाम तरह के अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए धड़ाधड़ छापामार कार्रवाई कल शुरू कर दी। इस दौरान मानिकपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक में ले जाए जा रहे बगैर कागजात के 3 लाख के सोना-चांदी को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नए कप्तान के रूप में अपना पदभार ग्रहण करते हुए श्री शुक्ला ने अपने मातहतों को आदेश दिया था कि हर हालत में अपराधी बख्शे न जाएं। चुनाव शांतिपूर्वक एवं आदर्श आचार संहिता के अनुरूप निष्पक्ष ढंग से पूर्ण कराने हेतु पुलिस आम लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए विधिवत पुलिसिंग के कर्तव्य बोध के अनुसार कार्य कर अपनी छवि बनाए। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का एवं थाना कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के कुशल मॉनिटरिंग व मार्गदर्शन में मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने गत रात्रि वाहनों में सोने-चांदी व नगदी रकम बगैर किसी कागजात व आवश्यकता के लिए ले जाने वालों तथा अवैध हथियार के साथ चलने वालों को पकडऩे हेतु चौकी के सामने कैम्प लगाकर वाहनों की चेकिंग अपने स्टाफ के साथ शुरू कर दी। बतााया जाता है कि इसी दौरान रविशंकर निवासी मनोज मैटी पिता कोकिल मैटि नामक युवक अपनी बाइक में एक बैग में रखकर गले हुए सोने-चांदी के आभूषण जिसमें सोना 34 ग्राम, चांदी 1.926 किलोग्राम कीमत 3 लाख 6 हजार रुपए का लेकर आ रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी श्री साहू ने हमराह स्टाफ के साथ उसे घेराबंदी कर रोका और उपरोक्त सोने-चांदी के गलाए जेवरात के संबंध में संतोषजनक कागजात व प्रमाण पत्र पेश करने के लिए नोटिस दिया। लेकिन आरोपी मनोज मैटी संतोषजनक जवाब व किसी तरह के कागजात पेश के सामने पेश नहीं किया। तत्काल उसे पकड़कर उसके वाहन एवं उपरोक्त गलाए हुए जेवरात को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर लिया। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।