कोरबा। एसपी उदय किरण द्वारा जिले भर में विशेष अभियान के तहत छोटे-बड़े वाहनों की सघन चेकिंग कर कार्रवाई किये जाने के तारतम्य में सिटी कोतवाली पुलिस ने गत रात्रि सुनालिया चौक एवं इमलीडुग्गू में कैंप लगाकर छोटे-बड़े 46 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनके उपर समंस शुल्क के रूप में 11400 रुपए का जुर्माना किया। मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू किये जाने से पहले ही कोरबा जिला पुलिस प्रशासन राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिसके कारण जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में छोटे-बड़े वाहनों पर पैनी नजर रखते हुए उसमें परिवहन कर लाए जाने वाले मादक पदार्थों, नोट, जेवरात एवं हथियारों के अलावा उनका दुरूपयोग किये जोन के मद्देनजर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गत रात्रि शहर कोतवाल रूपक शर्मा के नेतृत्व में इमलीडुग्गू एवं सुनालिया चौक पर अलग-अलग दो स्थानों पर कैंप लगाकर कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि इस कार्रवाई में बाइक एवं कार वाहनों समेत कुल 46 वाहनों पर मोव्ही एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कोतवाली पुलिस ने एक्शन लेते हुए अपनी कार्रवाई की। इस दौरान सुनालिया चौक में 27 वाहनों से 5300 रुपए तथा इमलीडुग्गू गौमाता चौक में 19 वाहनों से 6100 रुपए मोव्ही एक्ट के तहत जुर्माने की चालानी कार्रवाई की गई। इस अभियान में टीआई श्री शर्मा के मार्गदर्शन में एएसआई द्वय अजय सिंह ठाकुर, टंकेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक रामरतन टंडन, सुनील सिंह राजपूत, श्याम सिदार, श्री तिर्की, भरत यादव, श्री मार्बल एवं नवरतन सिदार की उल्लेखनीय भूमिका रही।