
कोरबा। गणेश विसर्जन के अवसर पर शहर में आवश्यक दिशा निर्देशों के विरूद्ध कान फोडू आवाज के साथ वाहनों पर डीजे साउंड सिस्टम के माध्यम से ध्वनी प्रदूषण फैलाते हुए कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन कर रहे चार संचालकों को पकड़कर उनके वाहनों सहित उपकणों को जप्त कर उनके ऊंची आवाज को कोतवाली पुलिस ने थाने में लाकर खामोश कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी निवासी अमर प्रसाद प्रजापति उम्र 38 पिता भगवानदीन प्रजापति , लालबहादुर सोनी उम्र 26 पिता कृष्ण बहादुर सोनी, सुनील चौहान उम्र 37 पिता इंद्रजीत चौहान तथा संदीप यादव उम्र 19 पिता राजू यादव निवासी राताखार कोरबा। अपने पिकअप वाहन क्रमांक क्रमश: सीजी 12/1 क्यु 8634, सीजी 12बी के 8737, 407 पिकअप क्रमांक सीजी 12 एबी 2165 तथा सीजी 10 /सी 7221 ने डीजे साउंड सिस्टम अन्य कान फोडू आवाज वाली बड़े-बड़े साउंड बाक्सों का गणेश विसर्जन के दौरान उपयोग कर शहर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहे थे। जबकि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने डीजे संचालकों को निर्धारित आवाज एवं निर्धारित समय में उसे उपयोग करने की अनुमति दिया था। लेकिन उपरोक्त डीजे संचालक प्रशासन एवं पुलिस के आदेशों की अनदेखी कर रहे थे। बताया जाता है कि जानकारी मिलने पर एसपी उदयकिरण के मार्गदर्शन में शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने अपने हमराह एएसआई अजय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक ललित खरसन, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता व अन्य के साथ दबिश देकर उपरोक्त वाहनों समेत डीजे जप्त कर लिया। इन सभी के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा इस्तगासा क्रमांक1/23, 2/23,3/23,4/23धारा 5/15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई कर नोटिस भी जारी की गई है।