कोरबा। एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा चुनाव आचार संहिता के परिपालन में जिले में किसी भी नगरीय व उपनगरीय तथा स्लम बस्तियों में मतदाताओं को प्रलोभन के लिए नगद रकम से लेकर वस्तु विनियम अदल-बदल नियम के तहत उपलब्ध कराए जाने से रोकने के लिए वाहनों की सख्त चेकिंग के लिए जगह-जगह चेक प्वाइंट लगवाकर कार्रवाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में गत रात्रि शहर कोतवाल रूपक शर्मा के नेतृत्व में उनके मातहत स्टाफ एवं साइबर सेल की टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर 2.80 लाख के सामानों से भरी मारूति स्वीफ्ट वाहन क्रमांक सीजी-12एजे-4625 को इमलीडुग्गू तिराहे पर पकड़ लिया जिसे धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम मुखबिर ने साइबर सेल एवं कोतवाली पुलिस को संयुक्त जानकारी दिया कि चांपा की ओर से रात्रि 8 बजे के लगभग मारूति स्वीफ्ट वाहन में लाखों रुपए के इलेक्ट्रानिक घरेलू उपयोग के नए सामान तथा बर्तन आदि लाया जा रहा है। जिसके बाद कोतवाली टीआई रूपक शर्मा अपने हमराह एएसआई अजय सिंह ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता कश्यप, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत तथा साइबर सेल से प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक सुशील यादव तथा डेमन ओगरे ने सीतामणी इमलीडुग्गू तिराहे पहुंचकर चांपा की ओर से आ रहे मारूति स्वीफ्ट वाहन की बेसब्री से इंतजार करते रहे।
इसी बीच चांपा की ओर से आ रहे मारूति स्वीफ्ट वाहन को कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने रूकवाने का प्रयास किया तो उसका चालक वाहन लेकर तेजी से आगे बढ़ा जिसे कुछ दूर आगे खड़े साइबर सेल एवं कोतवाली के जवानों ने पकड़ लिया। उक्त वाहन में टीवी, रेडियो, साउंड बाक्स, बर्तन व अन्य तमाम तरह के कीमती सामान भरे हुए थे। जिसके बाद उक्त वाहन को वहां से कोतवाली लाकर उसमें रखे सामानों को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त कर लिया गया। क्योंकि वाहन का मालिक सह चालक संजय सिंह उम्र 34 पिता करतार सिंह निवासी संतोषी मंदिर इमलीडुग्गू ने उपरोक्त सामानों के संबंध में कोई तथ्यात्मक जानकारी व उनके कागजात को मौके पर प्रस्तुत नहीं किया।
आदतन बदमाश नीरज सोनी धराया
इसी दौरान शहर कोतवाल श्री शर्मा को यह जानकारी मिली कि संजय नगर निवासी आदतन बदमाश नीरज सोनी उम्र 28 पिता रवि सोनी बस्ती में घूम-घूमकर लोगों को अपनी रौब दिखाकर धमका रहा था। इसके अलावा उसके द्वारा भयादोहन किये जाने की भी जानकारी मिली। चूंकि पूर्व में अनेकों मामलों में वह वांछित था इसलिए पुलिस की टीम ने उसे रात में ही धर दबोचा। जिसके विरूद्ध गुंडा एक्ट की धारा 110 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं इमलीडुग्गू तिराहे पर ही वाहन चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े 14 वाहनों जिनमें दोपहिया एवं चारपहिया शामिल हैं। उनके उपर मोव्ही एक्ट के तहत 3000 रुपए जुर्माना किया गया।