
कोरबा। एसईसीएल केंद्रीय कर्मशाला में कल महीने का पहला संडे ड्यूटी मिला है। संडे ड्यूटी में कटौती किये जाने पर यूनियन प्रतिनिधि लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाए हुए हैं। इनका कहना है कि केंद्रीय कर्मशाला गेवरा में इस बार कामगारों को दो संडे ड्यूटी मिला है इसलिए यहां के कामगारों को भी दो संडे ड्यूटी दिया जाए। यूनियन प्रतिनिधि दिलीप सिंह, राजेश पांडेय, भागवत साहू, राजेंद्र यादव, संतोष टंडन ने अधिकारियों से मुलाकात की है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि बजट आने पर दो संडे ड्यूटी किया जाएगा। बहरहाल कोयला कामगार बजट आने का इंतजार कर रहे हैं।