कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड दीपका माइंस में डीओ होल्डर्स के दो गुटों में पिछली शाम मारपीट हुई। कोयला की क्वालिटी का अच्छा न होना विवाद की वजह बना। किसी ने भी मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई है। खबर के मुताबिक इसी स्थान पर काम करने को लेकर उन्होंने आपस में सटलमेंट कर लिया।
एसईसीएल दीपका क्षेत्र की दीपका माइंस से व्यवसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं को कोयला देने की व्यवस्था की गई है। कई पार्टियों ने इसके लिए अपना पंजीयन कराया है। डीओ लगाने पर उन्हें यहां से कोयला उपलब्ध कराया जाता है। खबर के अनुसार एक पार्टी के द्वारा इस बात को लेकर विवाद किया गया कि घटिया स्तर का कोयला दिया जा रहा है। दूसरे ने हस्तक्षेप किया और खुद को सही ठहराने की कोशिश की। विवाद बढऩे पर मारपीट की नौबत आ गई। लाला नामक व्यक्ति को सामान्य चोट आई। कोई और इस लायक नहीं था कि इस आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सके। इसलिए यह घटनाक्रम खदान से बाहर नहीं जा सका। बताया गया कि इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं खदान क्षेत्र में होती रही है। कोल कारोबारी वर्चस्व कायम रखने और दूसरी वजह से भी पुलिस के पचड़े में नहीं पडऩा चाहते।