बिश्रामपुर। रविवार देर रात अजबनगर गांव में हाइवे पर किनारे खड़े बोरवेल वाले वाहन में कोयला लोड वाहन चालक द्वारा तेज टक्कर मार दिए जाने से बोरिंग गाड़ी के सात मजदूर समेत आरोपित ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका मिशन अस्पताल अंबिकापुर में इलाज जारी है। बिश्रामपुर अंबिकापुर हाईवे पर अजबनगर गांव में घटित घटना के बारे में बताया गया कि गोयल बोरवेल कंपनी की बोरिंग मशीन गाड़ी एवं पाइप लोड गाड़ी हाइवे किनारे खड़ी थी।
बोरवेल कंपनी के कुछ मजदूर गाड़ी में मोटरसाइकिल लोड कर रहे थे और कुछ मजदूर खड़े होकर पानी पी रहे थे। इस दौरान अनूपपुर से कोयला लोड कर तेज रफ्तार में ओडिशा जा रहे ट्रक के चालक मोहम्मद शाहिद ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बोरिंग गाड़ी के पीछे खड़ी पाइप लोड गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वहां सडक़ किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में बोरवेल कंपनी के सात मजदूर एवं आरोपित ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बोरवेल कंपनी के संचालक ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर जयनगर पुलिस की मदद से दुर्घटना में घायल सभी घायलों को तत्काल मिशन अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटना में घायल मजदूर प्रमोद एवं आरोपित ट्रक चालक मोहम्मद शाहिद की हालत गंभीर बताई जा रही है। सडक़ दुर्घटना में बोरवेल कंपनी के मजदूर प्रमोद निवासी शंकरगढ़, अंकुश लकड़ा निवासी दमाली दरिमा, हाकुम सिंह निवासी सेमरडीह लुंड्रा, दुखनासन नायर निवासी महासमुंद, संतोष मिंज निवासी शंकरगढ़, मोहन नागवंशी निवासी लुंड्रा एवं आरोपित ट्रक चालक मोहम्मद शाहिद डोमनहील चिरमिरी घायल हुए है।