कोरबा। विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ने लगी है क्योंकि 2-4 दिन में आचार संहिता लागू हो जाएगी। जिसके साथ ही पुलिस प्रशासन की कड़ी चेंकिंग शुरू हो जाएगी। इसलिए मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव के दौरान बंटने वाले सामान का परिवहन व भंडारण तेजी से किया जाने लगा है, जिससे आचार संहिता के दौरान किसी

ऐसा ही एक मामला आज कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र में पकड़ में आया है। जहां 177 जोड़ी चांदी का पायल कीमत लगभग 4 लाख रुपए लावारिस हालत में बरामद किया गया। दरअसल चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथानगर पुलिस अधीक्षक राबिनसन गुरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दर्री चमन सिन्हा के नेतृत्व में दर्री थाना क्षेत्र में गहन वाहन जांच कराया जा रहा था। इस दौरान गोपालपुर पाइप लाइन के पास पुल के नीचे काेई थैले में भरे उक्त चांदी के पायल को लावारिस फेंककर भाग गया। पुलिस के अनुसार बड़ी मात्रा में पायल मिलने से प्रतीत होता है कि चुनावी सीजन में अवैध रूप से प्रलोभन देने हेतू वितरण करने ले जाया जा रहा था। गहन वाहन जांच देखकर पकड़े जाने के डर से उक्त चांदी के पायल से भरे थैले को फेंककर भागा गया होगा। व्यक्ति की पहचान वर्तमान में नहीं हो सकी है। उक्त माल के मालिक की पृथक से पता तलाश की जा रही है। तरूण छत्तीसगढ उक्त चांदी के पायल के विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए परिवहन किए जाने की पुष्टि नहीं करता। पुलिस की जांच में ही वास्तविकता का पता चलेगा कि चांदी के पायल किस उदेश्य से परिवहन किया जा रहा था और लावारिस हालत में क्यों फेंका गया। उक्त प्रकरण में सहायक उपनिरीक्षक ललित जायसवाल, आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े, गजेंद्र पाटले, लीलाधर चंद्रा व सैनिक हिमांशु तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।