44 हजार नगद सहित 7 लाख का सामान जप्त

कोरबा। जंगल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। उरगा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को चिचोली गांव के जंगल में जुए की फड़ सजी होने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई कर 6 जुआरियों को पकड़ लिया,जबकि बाकी फरार हो गए। मौके से पुलिस ने करीब 45 हजार रुपए नकदी रकम,11 बाइक और पांच मोबाईलों को जप्त किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कोरबा की उरगा पुलिस ने जुए के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। चिचोली गांव के जंगल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने करीब 45 हजार रुपए नकदी रकम,11 बाइक और पांच मोबाईलों की जप्ती बनाई है,जिनकी लागत सात लाख रुपए है। मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी,कि चिचोली गांव के जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस आधार पर पुलिस की टीम तैयार हुई। मुख्य मार्ग से करीब दो किमी अंदर जुआ चल रहा था। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची जुआरियों में भगदड़ मच गई और जुआरी इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 जुआरियों को पकड़ लिया,लेकिन बाकी भागने में सफल हो गए। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधीनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
शुक्लाखार में चर्चित हुआ था जुआ
पिछले वर्षों में बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शुक्लाखार जंगल में जुआ की संगठित फड़ सुर्खियों में आई थी। यहां दोपहर से रात तक कोरबा सहित कई जिलों के जुआरियों की जमघट लगती थी और प्रतिदिन लाखों के वारे-न्यारे होते थे। मौके पर खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी होते थे ताकि खतरा न हो। कई सफेदपोश भी इसमें शामिल रहे। लंबे समय तक यह खेल जारी रहा और फिर विवादित होने के बाद इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सका।