
कोरबा : तोला फोन आइस आपको फोन आया बस यही चल रहा कांग्रेस पार्टी में, पूरे शहर के चौक-चौराहों पर चर्चा रही कि इसकी कट गई उसको मिल गया। कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार देरी की जा रही है लिस्ट जारी करने में उसे सोशल मीडिया में तरह-तरह के मीम वायरल हो रहे हैं,पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टिकट की उम्मीद से बैठे कई उम्मीदवारो को काल आ गया है कि करो तैयारी,तो कईं हैरान है,बच्चों को मोबाइल देकर कह रहे कि इसके रिंगटोन का वॉल्यूम बढ़ा दी ताकि वो वाला झटका न लगे कि आप तो फोन उठाये नही इसलिए उनका फाइनल करना पड़ा।
कई जगह तो फलाना नही ढेकाना का नाम फाइनल हुआ है इसको लेकर बहसा – बहसी भी हुई।खैर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों का बीपी बढ़ना शुरू हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि कुछ देर में टिकट की घोषणा हो जाएगी,