
चांपा । कभी अपने शानदार गणेशोत्सव के लिए अंचल में अपनी विशेष पहचान रखने बाला चांपा नगर पिछले कुछ वर्षों से विराट एवं भव्य दुर्गोत्सव के लिए जाना जाने लगा हैं। नगर के दुर्गोत्सव की शान एवं पहचान बढ़ाने में कोरबा रोड के अग्रवाल समाज के लोगो की प्रतिनिधि संस्था अग्रवाल सेवा समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष कोरबा रोड में पूरी भव्यता के साथ विशाल एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण कर इस वर्ष भी पूरे उत्साह तथा भक्तिभाव से आगामी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। समिति द्वारा दुर्गोत्सव के लिए जहां कोलकाता के देशप्रिया पार्क की तर्ज पर आकर्षक एवं विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा हैं वहीं विभिन्न झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
यह जानकारी रविवार की शाम 5 बजे अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अजय बंसल सहित अन्य पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन दुर्गा पंडाल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि इस वर्ष दुर्गोत्सव के लिए समिति द्वारा 100 फीट ऊंचें, 130 फीट चौड़े और 120 फीट लंबे पंडाल का निर्माण कोलकाता तथा
स्थानीय कारीगरों से कराया जा रहा हैं। साथ ही यहां नवरात्रि के दौरान मथुरा से आए आचार्यों के दल द्वारा प्रतिदिन पूजन के साथ होमात्मक शतचंडी महायज्ञ कराया जाएगा। विशाल पंडाल में भव्य साज-सज्जा, लाइटिंग, फाउंटेन, यज्ञशाला तथा प्रसादालय का निर्माण कराया जा रहा है जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। बाहर से आने वाले श्रध्दालुओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था पंडाल के
बगल में डी. बी. वेंचर्स के संचालक धीरेन्द्र बाजपेयी के सहयोग से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गा पंडाल परिसर में कृष्ण रासलीला, दस महाविद्या पर आधारित झांकियों के साथ प्रतिदिन कन्या भोज और अयोध्या के रामलला की प्रतिमा भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। नवरात्रि पर्व पर यहां इस बार त्रिदेवी माताओं के रुप में मां दुर्गा, मां सरस्वती एवं मां लक्ष्मी की प्रतिमाए विराजित होंगी
जिनमें मुख्य प्रतिमा 24 फीट की रहेगी। इन मूर्तियों का निर्माण कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा किया जा रहा हैं। भव्य एवं विराट रुप से मनाए जाने वाले नवरात्रि पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के सहयोग से यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहें हैं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नौ दिनो तक यहां कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया जायेगा। साथ ही निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती सहित सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समिति नगर वासियों सि तथा आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से ग्र पूरे पर्व को भव्य, विराट एवं शानदार बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। प्रतिदिन क लोगों से सपत्नीक होमात्मक शतचंडी महायज्ञ तथा दर्शन-पूजन में शामिल होने का अनुरोध करते हुए समिति ने सम्पूर्ण आयोजन को भव्य बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया हैं। इस वर्ष आयोजन को भव्य तथा विशाल बनाने में गत वर्ष की तुलना में अत्यधिक बजट लगने की बात कहते हुए समिति ने लोगों से सहयोग प्रदान करने अपील की हैं। पर्व का शुभारंभ 3 अक्टूबर को सुबह 7 बजे घट स्थापना के साथ होगा। इस वर्ष प्रतिदिन दर्शन- पूजन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है।