कोरबा। अग्रोहा मार्ग निवासी अंकुर अग्रवाल की एक्टीवा संख्या सीजी 12 बीई 7536 को अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया। इसकी कीमत 30 हजार बतायी गई है। पीड़ित पक्ष के द्वारा घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज करायी गई। जिस पर धारा 173 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वह गणेश की मूर्ति देखने के लिए गया हुआ था और अपनी स्कूटी हुंडई शोरूम सीतामढ़ी के सामने खड़ा किया था कुछ देर बाद वापस आया तो एक्टीवा नदारत थी।