
कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरबी में दोपहर को आमसभा संबोधित करेंगे। इस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामदयाल उइके के समर्थन में यह सभा रखी गई है। मतदान से 7 दिन पहले होने वाली इस सभा को लेकर पार्टी ने अपनी स्तर पर काफी तैयारी की है। इसके माध्यम से आसपास के इलाके के लोगों को संदेश देने की कोशिश की जाएगी।
























