कोरिया/बैकुंठपुर। नगर पालिका क्षेत्र की मवेशियों से परेशान महिलाएं नगर पालिका कैंपस में शहर के मवेशियों को लाकर रात भर रखा ज्ञात होगी शासन प्रशासन के द्वारा मवेशियों के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास ना काफी साबित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों का फसल चौपट कर दे रहे हैं। शहरी क्षेत्र में गैठान का दावा करने वाले नगर पालिका प्रशासन के मुंह में किसी तमाचा से कम नहीं है नगर पालिका के उन व्यवस्था का पोल खोल कर रख दे रहे हैं जो नगर पालिका दिन रात पहरा करने का दावा कर रही है। उधर महिलाओं का जो ग्राम पंचायत केनापारा शहरी क्षेत्र जूना पारा की महिलाओं के द्वारा किया गया प्रयास जिसका शहर के लोग प्रशंसा कर रहे हैं। इन महिलाओं का यह भी कहना है कि जब तक उचित व्यवस्था नहीं हो जाता हम लोग ऐसे ही घेर कर रखेंगे। इस संबंध में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से संपर्क करने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया जिससे उनका पक्ष नहीं रखा जा सका। मामला चाहे जो भी हो लेकिन जिले में शहरी गांव व्यवस्था के समस्त गांव का पोल खोल कर रख दे रही है।