
नई दिल्ली: कोरोना महामारी फैलने को लेकर चीन पर हमेशा से सवालिया निशान उठते रहे हैं और अब अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने भी अपनी एक रिपोर्ट में वायरस फैलने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है. सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी ने बाइडेन प्रशासन के आदेश पर यह रिपोर्ट तैयार की थी जिसे शनिवार को सार्वजनिक किया गया है. इसमें चीन की लैब से वायरस लीक होने की आशंका जताई गई है. हालांकि एजेंसी इसे लेकर कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर पाई है. सीआईए ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना फैलने के लिए कोई जानवर नहीं बल्कि चीन की लैब से लीक वायरस के जिम्मेदार होने की संभावना ज्यादा है. एजेंसी की ओर से कहा गया है कि इस वायरस के नेचुरल तरीके से फैलने की संभावना कम है क्योंकि हो सकता है कि रिसर्च के दौरान हुई गलती से ये महामारी फैली हो. चीन पहले भी ऐसे किसी दावे को नकारता रहा है और उसका साफ कहना है कि कोरोना लैब से नहीं फैला है. सीआईए की ताजा रिपोर्ट को चीन ने राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है. चीन का कहना है कि वायरस की उत्पत्ति को लेकर हमें बदनाम करने की साजिश हो रही है और इसके लिए सिर्फ वैज्ञानिक
पहलुओं पर ही गौर किया जाना चाहिए. चीन ने कोरोना महामारी के दौरान भी कोरोना फैलाने के आरोपों को खारिज किया था और उसका कहना था कि पश्चिमी मीडिया अफवाह फैला रहा है जबकि उसके पास इसका कोई ठोस सबूत नहीं है. सीआईए के डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ की ओर से ये रिपोर्ट ट्रंप प्रशासन के आने के बाद पहले फैसले के तौर सार्वजनिक की गई है क्योंकि उन्होंने गुरुवार को ही एजेंसी के निदेशक का पदभार संभाला है.