
कोलकाता। कोलकाता के चांदनी चौक बाजार में रविवार को भीषण आग लग गई। दमकल की 15 गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी है। कोलकाता अग्निशमन विभाग के उपनिदेशक रतन कुमार हलधर ने बताया कि आग काबू में है। दमकल की 15 गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं। धुएं को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। मालूम हो कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि आग शाम करीब 7 बजे लगी। ऊपर एक बैटरी गोदाम है और हो सकता है कि यह आग शॉट सर्किट के कारण लगी हो। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि दमकल की गाडिय़ां तुरंत ही मौके पहुंच गईं। पुलिस और अग्निशमन कर्मी सही समय पर पहुंच गए। आग अब नियंत्रण में है।