नई दिल्ली। पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होना था। इसके मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांच शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। ED ने ‘कोल्डप्ले’ और दिलजीत दोसांझ की ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्‍सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री मामले में पांच राज्य दिल्ली, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु और चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर छापेमारी की है। शो के टिकटिंग पार्टनर्स बुक माय शो और जोमैटो लाइव के बारे में बताया गया कि उन्होंने कुछ ही मिनटों में दोनों कॉन्सर्ट के टिकट बेच दिए, जिससे टिकटों की कथित कालाबाजारी हुई। नकली टिकट बिक्री और अत्यधिक कीमतों पर टिकटों की सेल के माध्यम से धोखाधड़ी की कई शिकायतें भी प्राप्त हुईं। इस संबंध में कई राज्यों में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। बुक माय शो ने भी कई संदिग्धों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच शुरू की और 25 अक्टूबर को पांच शहरों में 13 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जैसी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। जांच में यह भी पाया गया कि इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करके नकली टिकट बेचे जा रहे थे।