कोल इंडिया के चेयरमैन को ज्ञापन सौंप भू-विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की किसान सभा ने

कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा,गेवरा,दीपका में रोजगार बसावट,जमीन वापसी सहित मूलभुत सुविधाओं को लेकर भू विस्थापित लगातार आंदोलनरत है। कोल इंडिया के नए चेयरमैन पीएम प्रसाद कोरबा जिले में और मेगा प्रोजेक्ट गेवरा,कुसमुंडा,दीपका क्षेत्र में अपने पहले दौरे पर पहुंचे थे। कोयला उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से पहुंचे चेयरमैन प्रसाद की जानकारी होते ही किसान सभा के नेतृत्व में गेवरा हाउस के सामने बड़ी संख्या में भू विस्थापित इकठ्ठा होकर विरोध करने की तैयारी करने लगे भू विस्थापितों के बढ़ती संख्या को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों ने गेस्ट हाउस के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए।भू विस्थापितों के भारी विरोध प्रदर्शन और कई बार खदान और कार्यालय के घेराव की जानकारी होते ही चेयरमैन पीएम प्रसाद और एसईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल को गेवरा हाउस में चर्चा के लिए बुलाया चेयरमैन से मिलने के लिए 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा,दीपक साहू,रेशम यादव,दामोदर श्याम,रघु यादव, जय कौशिक ने चेयरमैन से मिलकर एसईसीएल कुसमुंडा,गेवरा,दीपका,कोरबा क्षेत्र के भू विस्थापितों के रोजगार,बसावट, जमीन वापसी सहित मूलभुत समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा चेयरमैन ने गंभीरता से भू विस्थापितों की समस्याओं को सुना और जल्द निराकरण का आश्वाशन दिया।किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद को भू विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भू विस्थापित 642 दिनों से कुसमुंडा में भू विस्थापित रोजगार एकता संघ के बैनर तले जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत है और एसईसीएल पुराने लंबित रोजगार के प्रकरणों के निराकरण के प्रति गंभीरता से पहल नहीं कर रहा है। जिन किसानों ने अपनी जमीन देकर देश दुनिया को रोशन करने का काम किया और कोरबा जिले को ऊर्जाधानी के रूप में पहचान दिलाई आज वही परिवार रोजगार के लिए भटक रहा है। एसईसीएल ने 1978-2004 के बीच किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया तब से किसान अपनी आजीविका के साधन जमीन अधिग्रहण के बाद आज तक रोजगार के लिए भटक रहे हैं। सभी प्रभावितों को जल्द रोजगार देने की प्रक्रिया पूरी की जाए। नहीं तो भू विस्थापितों के सामने संघर्ष के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है रोजगार,बसावट जमीन वापसी सहित अन्य मांगों का निराकरण नहीं होने पर 11 अगस्त को कुसमुंडा और 17 अगस्त को गेवरा में खदान बंद और कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।किसान सभा के नेता दीपक साहू और भू विस्थापित संघ के नेता दामोदर श्याम और रेशम यादव ने कहा कि कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद के साथ एसईसीएल के सीएमडी का यह दौरा कोयला उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से हो रहा है भू विस्थापितों की समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं होती है इसलिए किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने मिलकर दौरे का विरोध करने का निर्णय लिया किसान सभा ने कहा कि एसईसीएल प्रबंधन को कोयला उत्पादन बढ़ाने से पहले भू विस्थापितों के समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। नहीं तो संघर्ष और उग्र होगा।

RO No. 13467/9