कोरबा। एसईसीएल केन्द्रीय कर्मशाला गेवरा व कोरबा में कार्यरत कर्मचारियों अब तक एक संडे ड्यूटी ही दिया जा रहा था। कम बजट की बात कह कर मुख्यालय को दूसरे संडे ड्यूटी का बजट बनाकर भेजा गया था। कल यूनियन प्रतिनिधियों ने गेवरा प्रबंधन से मुलाकात की और आज दूसरा संडे ड्यूटी चालू हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल गेवरा व कोरबा के केन्द्रीय कर्मशाला में कार्यरत कामगारों को काफी लंबे समय से दो संडे ड्यूटी दिया जा रहा था। बाद में बजट कम होने की बात कहकर एक संडे ड्यूटी में कटौती कर दी गई थी। संडेड्यूटी में कटौती किए जाने पर यूनियन प्रतिनिधि लगातार दबाव बना रहे थे। दबाव के चलते प्रबंधन के द्वारा बजट बढ़ापे का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था। कोयला कामगारों को जब खबर हुई कि बजट बढ़ाकर भेज दिया गया है। तक कल युनियन प्रतिनिधि विकास शुक्ला, बीएल खुटे, हमराज राव, महावीर साहू ने गेवरा प्रबंधन से मुलाकात की और आज गेवरा में दूसरा संडे ड्यूटी चालू कर दिया गया। अब यहां के कामगारों को महीने में दो संडे ड्यूटी मिलेगा। इधर कोरबा केन्द्रीय कर्मशाला के यूनियन प्रतिनिधि दिलीप सिंह, राजेश पाण्डेय, भागवत साहू, संतोष टंडन,राजेन्द्र यादव प्रबंधन से मुलाकात करेंगे। इनका कहना है कि उन्हें अब तक इस महीने में एक संडे ड्यूटी ही मिला है। दूसरा संडे ड्यूटी के लिए प्रबंधन से मुलाकात की जाएगी।