हवन-पूजन आज और कल भी
कोरबा। चैत्र नवरात्र पर्व भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। अष्टमी को जिले के कोसगाईगढ़ और चैतुरगढ़ सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी उपस्थिति रही। कुछ स्थानों पर आज ही हवन-पूजन और कन्या भोज कराया गया। जबकि नवमी को भी कई स्थानों पर यह सिलसिला जारी रहेगा।
शक्ति पूजा से जुड़े चैत्र नवरात्र के समापन से पूर्व हर कहीं भ्क्तिमय वातावरण बना हुआ है। विधान और परंपरा के तहत वनांचल कोसगाईगढ़ व चैतुरगढ़ के देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान अष्टमी को हुआ। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के लोग यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की। प्रबंधन समितियों की ओर से मौके पर जरूरी व्यवस्था की गई। कुछ स्थानों पर हवन-पूजन आज ही संपन्न हो गया। कल वहां जवारा व ज्योत विसर्जन होगा। जबकि नवरात्र के 9 दिन पूरे होने पर ही अधिकतम स्थानों पर हवन व कन्या पूजन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस दिवस भंडारा का आयोजन भी होना है। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।