कोरबा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के नामांकन रैली में शामिल होने के लिए कोसाबाड़ी चौक गए हुए थे। उसी समय 10 वर्षीय बालक मिहिर पिता शुक्लाल चौहान घूमते घूमते रास्ते से भटक गया था तथा कोसाबाड़ी चौक के पास रों रहा था। तब इसकी जानकारी श्चह्यश जीतेन्द्र बघेले ने ननकीराम कँवर कों दी तथा उनसे बात की तब घर भूल जाने की बात कही और निवास मानिकपुर बताया। तत्पश्चात ननकीराम कँवर ने मानिकपुर पुलिस की मदद से उस बच्चे के घर का पता लगाकर उसके माता पिता के पास घर तक पहुंचाया।