
भाजपा की पद्मिनी का मुकाबला कांग्रेस की रानी से
कोरबा। नगरी निकाय चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था के कारण कई प्रकार के बदलाव देखने को मिले हैं, वही अपना प्रत्याशी रूप से नए चेहरों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी बड़ी आसानी से मिल गया है। नगर पंचायत छूरी कला में भाजपा की पद्मिनी देवांगन और कांग्रेस की रानी यादव ऐसे ही उम्मीदवार है जो पहले राजनीतिक लड़ाई के अंतर्गत मतदाताओं से रूबरू हो रही है।
पूर्व जमीदारी को लेकर छूरी कला की पहचान बिलासपुर संभाग में रही है। कोसा सिल्क व्यवसाय और इससे जुड़े बुनकर परिवारों की अधिकता इस नगर में वर्षों से बनी हुई है। सिल्क के कपड़े बनाने और और इसकी मार्केटिंग में नगर पंचायत क्षेत्र को पिछले कई दशक में अलग पहचान दी है। ग्राम पंचायत से उन्नयन करने के बाद इसे नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है और अब यह नगरी निकाय का हिस्सा बना हुआ है। यहां पर हो रहे मौजूदा चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ा वर्ग महिला के खाते में गया है। यहां पर अध्यक्ष का चुनाव बिल्कुल सीधा हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि लगभग 5000 मतदाताओं वाले इस नगरी निकाय में दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस में दो परिवारों की बहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने प्रतिष्ठित सिल्क कारोबारी सहेलुराम देवांगन की बहू पद्मिनी प्रीतम देवांगन को चुनावी समर में उतारा है, वहीं कांग्रेस की ओर से संगठन के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल यादव की बहू रानी धीरज यादव मैदान में है। अपनी दक्षता, व्यवहारिक रिश्ते और लोगों से जुड़ाव के अलावा परिवार के संपर्क के आधार पर यह दोनों प्रत्याशी स्थानीय मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं। चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था कहीं जाए या फिर महिलाओं को सभी क्षेत्र में बराबर अवसर दिए जाने की नीति, इस आधार पर कोरबा जिले में नगरीय निकायों में महिलाओं को दमखम दिखाने के मौके मिले हैं। स्थानीय मुद्दों के आधार पर प्रत्याशी यहां वहां पहुंच रहे हैं। इस निकाय में 11 फरवरी को वोट पड़ेंगे और 15 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।