
जिनसे अच्छे रिश्ते नहीं, उन वाहनों पर लगातार कार्रवाई
कोरबा। कोहडिय़ा इलाके में पिछले कुछ दिनों से गौण खनिज की श्रेणी में आने वाले मुरूम का खनन बेखौफ तरीके से किया जा रहा है। सांठ-गांठ के आधार पर हो रहे इस काम के लिए स्वाभाविक रूप से अनुमति की जरूरत नहीं रह गई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि कुछ मामलों मेंं पुलिस ने आंख मूंद ली है जबकि विशेष कारणों से कुछ मामलों में उसके द्वारा उत्साह के साथ कार्रवाई की जा रही है। इसलिए यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
सिविल लाईन पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में यह सब कारनामें लोगों की जुबान पर छाये हुए है। खबरों में बताया गया कि कोहडिय़ा के एक हिस्से को चोर-उचक्कोंं ने अपनी अवैध कमाई वाली हरकतों के लिए चिन्हाकिंत कर लिया है। यहां पर पर्याप्त मात्रा में गौण खनिज मौजूद है। इसकी उपयोगिता विभिन्न प्रकार के निर्माण में होती है। लगातार मांग बने होने से इसकी आपूर्ति करने वाला वर्ग तैयार है। हर्रा लगे ना फिटकरी, रंग चोखा होए- की तर्ज पर चोरों का सरगना कोहडिय़ा से इस काम को अंजाम देने के लिए सक्रिय है। अपने काम में किसी भी प्रकार का रूकावट न होने पाये इसके लिए चोरों ने भरपूर सांठ-गांठ कर रखी है। इसका लाभ उन्हें हरहाल में हो रहा है। बताया जाता है कि गौण खनिज को कोन पार कर सकता है और कोन नहीं इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग मापदण्ड बना रखे है। जिन लोगों से अच्छे रिश्ते (कारण चाहे जो हो) बने हुए है, उन्हें अवैध खनन करने से लेकर परिवहन की छूट मिली हुई है। इसके ठीक उल्टे कुछ लोग ऐसे भी है जिनके मौके पर पहुंचने के साथ कार्रवाई हो जाती है। इतना ही नहीं उनके खाली वाहन दौडऩे पर भी वे दोषी हो जाते है। ऐसा किन नियमों के तहत हो रहा है यह समझ से परे है।