
कौशांबी, २३ अगस्त । जौनपुर से आई नौ महिला श्रद्धालु बुधवार सुबह यहां हुए सड़क हादसे में घायल हो गईं। इनमें दो की हालत गंभीर है। सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। कोखराज पुलिस के अनुसार सिहोरी गांव के सामने नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भारी आटो (विक्रम) में पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। विक्रम पलट गया और सभी श्रद्धालु दब गईं सभी को पहले मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से रेफर कर दिया गया। घायल जौनपुर जनपद के नेवडिय़ा थाना अंतर्गत बनेवरा रामनगर निवासी हैं। सभी ट्रेन से प्रयागराज आए। रेलवे स्टेशन पर आटो बुक कर सैनी थाना क्षेत्र में कड़ा धाम स्थित मां शीतला का दर्शन कर वापस लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। आटो चालक रामू पटेल निवासी धूमनगंज प्रयागराज भी घायल है। कोखराज पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज पहुंचवाया। निशा सिंह और पुष्पा सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर मार कर भाग रहे कार को डायल 112 पुलिस ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहां गांव के समीप पकड़ लिया।