कौशांबी, २3 सितम्बर ।
नोएडा से बनारस जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर हाइवे पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल से भिड़ गई। जिससे चालक और परिचालक की मौत हो गई। एटा जनपद के निघौलीकला थाना के किशनपुर गांव का रहने वाला ध्यानपाल 59 साल पुत्र तलबीर सिंह डीसीएम चालक था। वह नोएडा से टावर का सामान लादकर बनारस जा रहा था।शनिवार की सुबह पांच बजे वह सैनी थाना के गुलामीपुर हाइवे बैंक आफ बड़ौदा के पास पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर डीसीएम हाइवे के बीच में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल से भिड़ गई, इससे चालक व साथ में रहे गांव के परिचालक सुरजीत सिंह 23 साल पुत्र इंद्रपाल की मौके पर मौत हो गई।
सोनभद्र में बाइक को बचाने में छात्राओं से भरा टेंपो पलटा, कई घायल
वहीं दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित बाइक सवार को बचाने में छात्राओं से भरा टेंपो पलट गया। इसमें आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गईं। सभी घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया है। शनिवार को सुबह करीब आठ बजे राजकीय बालिका इंटर कालेज की करीब दर्जन भर छात्राओं को लेकर एक टेंपो गुलालझरिया भट्टी मोड़ से चला। चालक लालमन के मुताबिक डूमरडीहा गांव के समीप अचानक सामने से एक तेज रफ्तार बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में वह टेंपो पलट गया।