बलरामपुर। रामानुजगंज सनवाल क्षेत्र की सुप्रसिद्ध एवं लोकप्रिय क्रिकेट कमेंटेटर मोहम्मद सलाम आजाद किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। इलाज में काफी खर्च हो रहा है।परंतु घर की ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं है इलाज करा सके उनकी पत्नी ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। ग्राम सनवाल निवासी मोहम्मद सलाम आजाद उम्र 45 वर्ष विगत 5 वर्ष पहले लकवा ग्रस्त हो गए थे। इलाज के बाद हुए स्वस्थ तेजी से हो रहे थे वही कोरोना काल के दौरान नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करने नहीं जा पाए। विगत दिनों जब तबीयत खराब हुआ तो स्वास्थ्य जांच कराया तो पता चला की किडनी खराब हो गया है। जिससे सप्ताह में 3 दिन डायलिसिस करना पड़ रहा है। इलाज में काफी खर्च हो रहा है परंतु आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। मोहम्मद सलाम आजाद का सनवाल चौक में छोटा सा किराना दुकान है जिससे आजीविका चल रही थी। गंभीर बीमारी से आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है दूसरी ओर गम्भीर बीमारी में इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है। मोहम्मद सलाम आजाद के 3 वर्ष एवं 5 वर्ष के दो मासूम बेटे हैं। पत्नी शहनाज बेगम ने इलाज में मदद की अपील लोगों से की है यदि कोई मदद करना चाहे तो उनके फोन पे नंबर 8847 883687 में पैसा डाल सकते हैं।