
अकलतरा। अकलतरा विधानसभा के युवा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया जा रहा है। इस दौरान विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह प्रतिदिन 7-8 गांव का दौरा विधायक राघवेंद्र प्रतिदिन 7-8 गांवों का सघन दौरा कर क्षेत्र वासियों से कर रहे भेंट मुलाकात कर वहां की जनता से भेंट मुलाकात करते हुए उनके सुख-दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं को जानने का प्रयास कर रहे हैं।
राघवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि क्षेत्र वासियों से भेंट मुलाकात ही मेरी ऊर्जा का स्रोत है। जब मैं ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर जाता हूं तो वहां के लोग मुझे अपना परिवार का सदस्य समझ कर सुख-दुख के विषयों को साझा करते हुए अपने समस्याओं एवं आकांक्षाओं के बारे में बताते हैं तो मुझे यह महसूस होता है कि क्षेत्र के जनता की समस्या मेरी अपनी समस्या है और उनकी आकांक्षाओं को पूरी करने पर मुझे आत्मिक तृप्ति होती है।
उन्होंने बताया कि राजनीति कोई करियर या जीवन यापन का जरिया नहीं होना चाहिए यह पूर्णत: संवेदनशीलता किए गए ऐतिहासिक कार्यों को सुनकर एवं पढक़र मुझे भी बचपन से ही क्षेत्र वासियों से मेलजोल एवं उनके सभी विशेष अवसरों पर शामिल होने में मन लगने लगा।
विदित हो कि विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के पिता स्वर्गीय डॉ राकेश कुमार सिंह 1985 में अकलतरा विधानसभा विधान सभा से एवं दादा स्वर्गीय राजेंद्र कुमार सिंह 1972 एवं 1977 में अकलतरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। इस प्रकार विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह को जन. सेवा का वातावरण परिवार में बचपन से ही मिलने के चलते उनके अंदर भी अपने पूर्वजों की तरह इस कार्य को आगे बढ़ाने में रुचि गहरी होने लगी एवं वे भी अपने पूर्वजों के मार्ग पर चलते हुए क्षेत्र वासियों को अपना परिवार मानकर उनके सुख-दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं को दूर करने एवं अपेक्षाओं को पूरा करने में लगे हुए हैं।
का विषय है। जिनके मन में दूसरों के दुख, तकलीफों एवं कष्टों को देखकर सहानुभूति एवं उसके दुख दर्द को दूर करने की चाहत पैदा होती है ऐसे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बचपन से ही पिताजी को जन सेवा एवं कल्याणकारी कार्यों में संलग्न देखा व दादाजी के द्वारा क्षेत्र वासियों के लिए।




















