
कोरबा। वन मंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात बदस्तुर जारी है। यहां के पसान रेंज अंतर्गत सेमरहा व पनगंवा में 48 हाथियों का दल दो झुंड में विचरणरत है।
हाथियों के दल ने बीति रात उत्पात मचाते हुए जहां सेमरहा गांव में 21 ग्रामीणों की फसल को बुरी तरह रौंद डाला वहीं पनगंवा में 5 ग्रामीणों के खेतों में लगे वऊसल को तहस-नहस करने के बाद 30 हाथी खंजर पहाड़ में चढ़ गए है। हाथियों का उत्पात क्षेत्र में पूरे रातभर चला। इस दौरान ग्रामीण दहशत में रहें बताया जात है कि हाथियों का दल दो स्थानों पर घूम रहा है। जिसमें से एक दल में 18हाथी है। जो सेमरहा क्षेत्र में सक्रिय है। जबकि दूसरे दल में शामिल 30 हाथी पनगंवा के खंजर पहाड़ पर चढ़ गए है। हाथियों का यह दल कोरबी सर्किल से पहुंचा है। जो रात 11.00 बजे के लगभग क्षेत्र में प्रवेश किया और उत्पात मचा कर फसलो को तहस-नहस कर दिया । हाथियों ने क्षेत्र में पहुंचने से पहले रास्ते में रोदें,फुलसर तथा कोरबी गांव में लगभग 12 ग्रामीणों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। एक दंतैल अभी भी कोरबी के झोरकी पारा जंगल में घूम रहा है। इस दंतैल ने तीन दिन पूर्व मातिनदाई मंदिर के निकट पिकनिक मना रहे लोगों पर हमला दिया था। जिससे एक युवक की मौत हो गई थी जबकि अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। दंतैल के क्षेत्र में अकेले विचरण करने से ग्रमीणों को खतरा बरकरार हे। वन विभाग द्वारा दंतैल की लगातार निगरानी की जा रही है।























